
वैज्ञानिकों का मानना है कि मच्छरों ने शराब की दुर्गंध को पहचानना सीख लिया है, क्योंकि इसका सेवन कर चुके लोग काटने पर प्रतिरोध कम करते हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन से मलेरिया से बचाव किया जा सकेगा जिससे दुनिया भर में 780000 लोगों की मौत हो जाती है।
अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन का परीक्षण अफ्रीका में 2500 ऐनाफीलिस मच्छरों पर किया। उन्होंने 20 से 43 वर्ष के 25 लोंगो को चुना और उनको स्थानीय शराब पिलाई। उन्होंने पाया कि उनकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा मच्छर उडे़ थे।
एक पत्रिका में उन्होंने कहा कि बीयर के सेवन से अफ्रीका में मलेरिया के मुख्य कारक ऐनाफीलिस गैम्बी ज्यादा आकर्षित होते हैं।
संपूर्ण रिपोर्ट यहाँ पढ़ी जा सकती है या पीडीएफ रूप में यहाँ से डाउनलोड की जा सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें