शनिवार, 6 मई 2017

स्मार्टफोन, टैबलेट पर अधिक समय बिताने वाले बच्चे, देर से बोलना सीख पाते हैं.

एक अध्ययन में आगाह किया गया है कि स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य उपकरणों पर अधिक समय व्यतीत करने से बच्चे, देर से बोलना सीख पाते हैं.

स्मार्टफोन के चलते बच्चों में बढ़ रही आंखों में सूखेपन की समस्या शहर में वर्ष 2011 से 2015 के बीच किए गए इस अध्ययन में छह माह से दो वर्ष तक के 894 बच्चों को शामिल किया गया.

बच्चों के माता-पिता के अनुसार 18 माह तक की जांच में करीब 20 प्रतिशत बच्चों ने औसतन 28 मिनट तक इन उपकरणों का इस्तेमाल किया.

भाषायी सीख में देरी से जुड़ी जांच में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अभिभावकों ने बच्चों के उपकरण की इस्तेमाल की अवधि जितनी अधिक बताई, उनके बच्चों के बोल सकने में उतनी ही देरी पायी गयी.

अनुसंधान में पाया गया है कि स्क्रीन टाइम में हर 30 मिनट की देरी पर बोल सकने में विलंब का खतरा 49 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.