गुरुवार, 22 जून 2017

किस महीने में पैदा होने वाले लोगों को कौन सी बीमारी

वैज्ञानिकों का दावा है कि सितंबर में पैदा होने वाले सबसे अधिक बीमार होते हैं और जिन महिलाओं का जनम  जुलाई में हुआ है उन्हें ब्लड प्रेशर का खतरा 27% ज्यादा होता है.

यह दावा स्पेन के वैज्ञानिकों ने किया है। उन्होंने बताया है कि किस महीने में पैदा होने वाले लोगों को कौन सी बीमारी होती है। साथ ही महीनों के आधार पर ऐसी 27 बीमारियों की पहचान भी की है, जो पुरुष-महिलाओं में होती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार सितंबर में पैदा होने बच्चे सबसे ज्यादा बीमार होते हैं। उन्हें गंभीर बीमारी का खतरा रहता है। सितंबर में पैदा होने वाले पुरुषों को सबसे ज्यादा थाॅयराइड की समस्या होती है। उनमें यह बीमारी जनवरी में पैदा होने वालों से 3 गुना ज्यादा होती है।

जून में पैदा होने वाले पुरुषों में 34% डिप्रेशन व 22% तक कमर दर्द होने का खतरा कम होता है। इसी तरह जुलाई में पैदा होने वाली महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा 27% तक अधिक होता है, साथ ही वे 40% तक ज्यादा असंयमी होती हैं। जो महिलाएं जून में पैदा होती हैं, उनमें 33% माइग्रेन और 35% तक मेनोपॉस की समस्या का खतरा कम होता है।

यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ एलिकैंटे के वैज्ञानिकों ने 30 हजार लोगों पर अध्ययन के बाद किया है।

खोजकर्ता प्रोफेसर जोस एंटोनियो क्वेसडा कहते हैं 'अध्ययन में कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं, जिनसे पता चला कि किस तरह पैदा होने के महीने और बीमारियाें में आपस में संबंध हैं।

जैसे अल्ट्रावायलेट किरणें, विटामिन-डी, वायरस, एलर्जी आदि का, जोकि बच्चेदानी में शिशु के शुरुआती 1 महीने की जिंदगी प्रभावित करते हैं।'

यह हिसाब किताब कुछ यूं है!