मंगलवार, 23 सितंबर 2014

फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट करने वाले दोस्तों से दूर हो जाते हैं

फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट करने की आदत आपको दोस्तों, रिश्तेदारों और सहयोगियों से दूर कर सकता है. यह वैज्ञानिकों का कहना है. 

उनके मुताबिक वो लोग जो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लटफॉर्म पर बहुत ज्यादा सेल्फी या अपनी फोटो फोस्ट करते हैं वे धीरे-धीरे अपने लोगों से दूर हो जाते हैं. 

इंग्लैंड के नामी रिसर्चर डेविड हाउटन ने जो बर्मिंघम बिजनेस स्कूल से जुड़े हुए हैं, कहा कि जो लोग अपनी फोटो लगातार पोस्ट करते रहते हैं, लोगों से कट जाते हैं. उनके बहुत नजदीकी रिश्तेदार ही ये सब पसंद करते हैं. 


उन्होंने कहा कि हम जो फोटो पोस्ट करते हैं वे कई तरह के लोग देखते हैं जिनमें पार्टनर, दोस्त, परिवार, सहयोगी और परिचित होते हैं. ये सभी इस तरह के फोटो और सूचना के बारे में अलग-अलग विचार रखते हैं. 

इस शोध में पाया गया कि जो लोग परिवार की तुलना में दोस्तों की ज्यादा फोटो पोस्ट करते है, उन्हें उतना समर्थन नहीं मिलता. 

इतना ही नहीं, लोग फेसबुक के उन दोस्तों के बारे में निगेटिव ख्याल रखते हैं जो बड़े ब्रांडों के साथ अपनी फोटो ज्यादा पोस्ट करते हैं.

बुधवार, 2 जुलाई 2014

फेसबुक पर पल पल पोस्ट करने वाले पसंद नहीं

हाल ही प्रकाशित हुए एक नई किताब, द साइंस ऑफ रिलेशनशिप में एक हैरान कर देने वाला सर्वे सामने आया है।

मिरर में छपी खबर के अनुसार जो लोग अपने स्टेसस पर किसी से जुड़े होने की बात कुबूलते हैं, तो उन्हें फेसबुक पर लोगों के बीच कम पसंद किया जाता है। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ कई तस्वीरें खिंचवाकर अक्सर फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं तो लोग उसे लाइक करने में भी सोचते हैं। 



इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 200 लोगों को भाग लेने को कहा। उन्हें कई लोगों की नकली फेसबुक प्रोफाइल्स दी गई और उनमें से अपनी पसंद की प्रोफाइल को चुनने को कहा।

रिसर्च में 70 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने ऐसे लोगों को पसंद नहीं किया जो ‌रिलेशनशिप में थे और अपने पार्टनर के साथ अपनी तस्वीरें बहुत डालते थे।

रिसर्च में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं थी जिन्हें वो लोग भी कत्तई पसंद नहीं थे जो पल-पल कोई न कोई नई पोस्ट डालते रहते थे।

कहीं आप भी ऐसे पोस्ट नहीं डाल रहे ना? वैसे यह किताब यहाँ पाई जा सकती है

शनिवार, 25 जनवरी 2014

फेसबुक है प्लेग जैसी बीमारी: 2017 तक हो जाएगी ख़त्म

अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक समूह का कहना है कि तीन साल में फेसबुक अपने 80 फीसदी उपयोगकर्ता खो देगी और बहुत जल्द "ब्यूबॉनिक प्लेग" जैसी खतरनाक बीमारी की तरह इसका भी जड से खात्मा हो जाएगा।

एक अखबार के मुताबिक, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने फेसबुक की लत की तुलना प्लेग की बीमारी से की है। उनका दावा है कि फेसबुक खतरनाक संक्रामक बीमारी की तरह फैली लेकिन अब लोग फेसबुक के प्रति आकर्षण कम होने लगा है, या यूं कहा जाए कि फेसबुक के प्रति एक किस्म की इम्युनिटी लोगों में आ गई है। उनके मुताबिक, 2017 तक फेसबुक को ज्यादातर लोग छोड देंगे। 

4 फरवरी को ही फेसबुक को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 


गूगल सर्च में फेसबुक को कितनी बार टाइप किया जाता है, इस आधार पर शोधकर्ता जॉन कैनरेला और जोशुआ स्पेचलर ने यह अनुमान लगाया है। उन्होंने पाया कि दिसंबर 2012 के मुकाबले फेसबुक सर्च में कमी आई है। 

शोधकर्ताओं के शोध पत्र के मुताबिक, "बीमारी जैसी चीजें संक्रमण की तरह लोगों में फैलती हैं, लेकिन एक समय ऎसा आता है कि उनकी मौत हो जाती है। इन को महामारी विज्ञान के मॉडल की तरह समझा जा सकता है। फेसबुक यूजर्स के ताजा आंकडे अक्टूबर में जारी हुए थे।

इसके मुताबिक सोशल साइट को करीब 120 करोड लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर डेविड एबर्समैन ने माना है कि पिछले तीन महीनों में उनके उपयोगकर्ता, खास तौर से किशोर उपयोगकर्ताओं की संख्या घटी है। 

वेब जानकारों के मुताबिक, फेसबुक के डेस्कटॉप ट्रैफिक में कमी की एक वजह यह भी हो सकती है कि लोग अब मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, 87 लाख लोग अपने स्मार्टफोन से हर महीने फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए गूगल पर उन्हें फेसबुक टाइप करने की जरूरत नहीं पडती।