शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

सिगरेट पीने वालों के बीच पलने वाले बच्चे मानसिक रोगी हो जाते हैं

एक नए शोध के अनुसार जिन बच्चों का पालन-पोषण धूम्रपान करने वालों के बीच होता है उनमें मस्तिष्क संबंधी बीमारियां होने की संभावना ज्यादा रहती है। हार्वर्ड के शोधकर्ताओं के अध्ययन के मुताबिक ऐसे बच्चे जो धूम्रपान करने वालों के बीच में बड़े होते हैं उनमें मस्तिष्क संबंधी बीमारियों मसलन सीखने में समस्या का सामना करना, एकाग्रता का अभाव और अत्यधिक सक्रियता जैसी बीमारियों के होने की ज्यादा आशंका रहती है।

इस शोध में पाया गया कि ऐसे बच्चे जिनके माता पिता अथवा परिवार के सदस्य धूम्रपान करते हैं उनमें से लगभग 50 प्रतिशत किसी समस्या से ग्रसित पाये गये. इसमें सीखने में समस्या का सामना करना, व्यवहार संबंधी समस्या और एकाग्रता का अभाव जैसी समस्याएं शामिल थी। धूम्रपान करने वालों के साथ रहने वाले 20.4 प्रतिशत बच्चे कम से कम एक मानसिक रोग से ग्रसित पाये गये।

1 टिप्पणी: