बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

बीयर पीने से महिलायों को हो सकता है चर्मरोग

बीयर की दीवानी महिलाएँ सावधान हो जाइए क्योंकि एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि नियमित रूप से बीयर पीने से महिलाओं में चर्म रोग का खतरा 70 फीसदी तक बढ़ सकता है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कुल जनसंख्या के दो से तीन प्रतिशत लोग चर्म रोग से पीड़ित हैं। इस रोग में त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं, जिसमें जलन होती है।

‘लाइवसाइंस’ की खबर के मुताबिक, हमेशा से माना जाता है अल्कोहल पीने वालों पर इस रोग का खतरा मंडराता है। इसी संबंध का पता लगाने के लिए डॉक्टर अबरार ए कुरैशी के नेतृत्व किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें