
गुरुवार, 26 अगस्त 2010
यह सच नहीं कि महिलाएं गठीले बदन को पसंद करती है, सच यह है कि ........
एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाएं जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार फिर सलमान खान जैसे गठीले शरीर वाले पुरुषों की तरफ भले ही आकर्षित होती हों, लेकिन सम्बन्ध बनाने के लिए वे चीजों की मरम्मत करने में सक्षम मर्दों को ही तरजीह देती हैं। तीन हजार महिलाओं पर किए गए इस शोध में जवाब देने वाली करीब 75 प्रतिशत औरतों ने कहा कि वे खुद को फिट रखने की कवायद में घंटों गुजारने वाले मर्दों के बजाय वैसे पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं जो गैजेट तथा प्रौद्योगिकी के बारे में बेहतर रूप से समक्ष होते हैं।
डेली एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक करीब 50 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे अपने घर में ऐसे व्यक्ति को देखना चाहती हैं जो टेलीविजन, स्टीरियो तथा कम्प्यूटर में होने वाली तकनीकी खराबियों को दूर करने में सक्षम हो। आधी से ज्यादा महिलाओं ने कहा कि चीजों को बनाने की काबिलियत रखने वाले व्यक्ति के साथ रहने से उन्हें अच्छा महसूस होता है। बहरहाल, तीन में से सिर्फ एक महिला ने ही गठीले बदन वाले पुरुषों को पसंद करने की बात कही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
रोचक जानकारी.
जवाब देंहटाएंजय हो-बधाई हो
जवाब देंहटाएंभाई लोगों .... नवीन तकनालोजी सीख लो ...
जवाब देंहटाएंपाबला जी, बल्ले बल्ले!!
जवाब देंहटाएंअब मरम्मत की जरूरत किसे नहीं पड़ती.... तो मरम्मतकर्ता को तो प्राथमिकता मिलनी ही है।
जवाब देंहटाएं